वीडियो: उर्वशी रौतेला डांस के बीच उतारने लगीं कपड़े, हनी सिंह बोले- मैं क्या फेंकूं?

 वीडियो: उर्वशी रौतेला डांस के बीच उतारने लगीं कपड़े, हनी सिंह बोले- मैं क्या फेंकूं?

Last Modified: Sunday




उर्वशी रौतेला फिल्मों में बिजी होने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं। इसी बीच उर्वशी रौतेला ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसपर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो में उर्वशी संग रैपर हनी सिंह भी नजर आ रहे हैं। 





इस वीडियो की सबसे मजेदार बात ये हैं कि वीडियो में उर्वशी हनी सिंह के गाने पर स्ट्रिप डांस करते दिख रही हैं। तभी डांस करते-करते उर्वशी रौतेला इतने जोश में आ जाती हैं कि वह पब्लिक के बीच में अपना जैकेट निकाल कर फेंक दी हैं। ऐक्ट्रेस की इस हरकत को देखकर हनी सिंह कहते हैं कि अब मैं क्या फेंकूं? । इन दोनों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

OTT पर और हुए नियम सख्त.. Indian government की नई गाइडलाइन

Auro scolar quiz Answers